मार्श¨लग यार्ड में शं¨टग के दौरान बेपटरी हुई मालगाड़ी

मुंगेर। मालदा डिवीजन का अति महत्वपूर्ण जमालपुर स्टेशन जहां पिछले माह आरआरआइ का कार्य संप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 07:25 PM (IST)
मार्श¨लग यार्ड में शं¨टग के दौरान बेपटरी हुई मालगाड़ी
मार्श¨लग यार्ड में शं¨टग के दौरान बेपटरी हुई मालगाड़ी

मुंगेर। मालदा डिवीजन का अति महत्वपूर्ण जमालपुर स्टेशन जहां पिछले माह आरआरआइ का कार्य संपन्न हुआ है। वहां बीते शनिवार और रविवार को सिगनल सिस्टम में भी तकनीकी खराबी तो रही ही, रविवार की देर संध्या स्टेशन के पूर्वी दिशा में मार्श¨लग यार्ड में शं¨टग के दौरान मालगाड़ी का एक डब्बा पटरी से उतर गया।

सूत्रों ने बताया गया है कि रविवार की संध्या मार्श¨लग यार्ड के लाइन नंबर चार पर शं¨टग के दौरान माल गाड़ी के दो पहिये पटरी पर से उतर गए थे। जिसकी सूचना मिलते ही रेलवे के ऑपरे¨टग एवं इंजीनिय¨रग विभाग में खलबली मच गई। बाद में विशेषज्ञों की देखरेख में जैक के सहारे से ढाई घंटे मेहनत के बाद मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर लाया जा सका। बताया गया कि जिस स्थान पर मालगाड़ी का डब्बा बेपटरी हुआ था, वहां के पेंडल क्लिप खुला पाया गया।

chat bot
आपका साथी