ग्रामीण बैंक में चोरी मामले की जांच के लिए तारापुर पहुंचे एसपी

मुंगेर। बिहार ग्रामीण बैंक के भगलपुरा शाखा में हुई चोरी मामले की जांच के लिए एसपी बाबू र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 08:11 PM (IST)
ग्रामीण बैंक में चोरी मामले की जांच के लिए तारापुर पहुंचे एसपी
ग्रामीण बैंक में चोरी मामले की जांच के लिए तारापुर पहुंचे एसपी

मुंगेर। बिहार ग्रामीण बैंक के भगलपुरा शाखा में हुई चोरी मामले की जांच के लिए एसपी बाबू राम तारापुर पहुंचे। एसपी ने बैंक शाखा के भवन पहुंच कर मामले की गहन छानबीन की। एसपी ने कहा कि चोर बैंक के अंदर वेंटीलेंटर तोड़ कर अंदर घुसे। देखने से स्पष्ट पता चलता है कि इतने छोटे से जगह में कोई कम उम्र का बालक ही प्रवेश कर सकता है। बैंक से नगदी आदि की चोरी नहीं हुई है। बताते चलें कि सोमवार को शाखा खुलने के बाद शाखा प्रबंधक को चोरी के बारे में जानकारी हुई और उन्होंने तारापुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एक छोटे वेंटीलेटर के जरिये चोर ने बैंक शाखा के अंदर प्रवेश किया और कंप्यूटर का मॉनिटर चोरी कर निकल गया।

एसपी ने बताया कि बैंक से किसी प्रकार की नगदी की चोरी नहीं हुई है। शीघ्र मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वहीं मुखिया बीएल कुशवाहा ने बताया कि चोरी की घटना सोमवार को हुई होगी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने पर मामले का उद्भेदन हो सकता है।

chat bot
आपका साथी