विधायक ने किया सड़क मरम्मत कार्य का उद्घाटन

मुंगेर। असरगंज में तारापुर विधायक ने राज्य सरकार की योजना एमआर 3054 के तहत एक करोड़ 4

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 12:20 AM (IST)
विधायक ने किया सड़क मरम्मत कार्य का उद्घाटन
विधायक ने किया सड़क मरम्मत कार्य का उद्घाटन

मुंगेर। असरगंज में तारापुर विधायक ने राज्य सरकार की योजना एमआर 3054 के तहत एक करोड़ 42 लाख आठ 836 रुपये की लागत से ममई से असरगंज, मासुमगंज भाया कोरियन पथ के मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि केडी ¨सह, असरगंज जिला परिषद सदस्य अनिल वैध, युवा प्रखंड अध्यक्ष शिव शक्ति ¨सह, गणित पंजियारा, मु.कासिम, पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान, जदयू प्रवक्ता मनोज ¨सह, चंदन ¨सह, अंजन ¨सह, संजय ¨सह, श्रवण शर्मा, मुनिल ¨सह, संजय चौहान,सहदेव साह, हीरा लाल साह, लाला चंदवंशी सहित सैकड़ों कार्यकत्र्ता उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी