दो करोड़ की लागत से बनी सड़कों का हुआ उद्घाटन

मुंगेर। विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी ने मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से एक करोड़ 6

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 12:20 AM (IST)
दो करोड़ की लागत से बनी सड़कों का हुआ उद्घाटन
दो करोड़ की लागत से बनी सड़कों का हुआ उद्घाटन

मुंगेर। विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी ने मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से एक करोड़ 61 लाख रुपये से रायपुरा से बनौली गांव तक पीसीसी सड़क का निर्माण, 70 लाख से मोहनपुर गांव से मांझी टोला तक पीसीसी सड़क का निर्माण, 18 लाख से जगतपुरा से रविदास टोला तक पीसीसी सड़क निर्माण का फीता काट कर उद्घाटन किया। वहीं उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क का निर्माण हो जाने से घर आना जाना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ दिया गया है। क्षेत्र में एक भी कच्ची सड़क नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पूरे बिहार में विकास का जाल फैला दिया है। आज हर गांव को बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से लैस कर दिया गया है। वहीं शराब बंदी, बाल विवाह, दहेज विरोधी अभियान चला कर समाज में व्याप्त रूढिवादी व्यवस्था को समाप्त करने का काम किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मु.अनीसुरहमान ने किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता रामदर्शन राम, जदयू नेता निरंजन निषाद, प्रवीण कुमार, नरेश ¨सह, डा. अशोक कुमार ¨सह, मुन्ना मंडल, लखनलाल चौरसिया सहित जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी