श्रावणी मेला की आम तैयारी शुरू, प्रशासनिक तैयारी अभी कागज पर

मुंगेर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ होने में 15 दिन शेष रह गया है। मेले को लेकर भागलपुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 07:44 PM (IST)
श्रावणी मेला की आम तैयारी शुरू, प्रशासनिक तैयारी अभी कागज पर
श्रावणी मेला की आम तैयारी शुरू, प्रशासनिक तैयारी अभी कागज पर

मुंगेर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ होने में 15 दिन शेष रह गया है। मेले को लेकर भागलपुर और बांका जिला अंतर्गत पड़ने वाले कांवरिया पथ पर तैयारी का चहल पहल दिखाई देने लगा है। मुंगेर जिला क्षेत्र में पड़ने वाले कांवरिया पथ पर भी दुकान लगाने वाले दुकानदार मजदूरों के सहयोग पंडाल बनाने लगे हैं।

डीएम आनंद शर्मा ने अधिकारियों को कांवरिया पथ पर उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधा को 20 तक धरातल पर उतार देने के निर्देश दिए हैं। लेकिन अभी प्रशासनिक तैयारी कागज से धरातल पर नहीं उतर पाई है। कांवरिया मार्ग पर इस बार दुकानदार काफी महंगी कीमत पर जमीन किराये पर लेकर दुकान लगा रहे हैं। ऐसे में दुकानदार उचित मूल्य पर कांवरियों को सामग्री उपलब्ध कराएंगे, इसको लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। तारापुर एसडीओ शैलेंद्र भारती ने कांवरिया पथ पर दुकाने लगाने के लिए निर्देश जारी किया कि सड़क की बांयी ओर 13 फीट ओर दांयी ओर छह फीट जगह छोड़कर दुकान लगाना है। लेकिन कई दुकानदार प्रशासनिक आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। हालांकि एसडीओ ने कहा कि प्रशासनिक निर्देश की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी