मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

मुंगेर। दीदारगंज पंचायत अंतर्गत कहुआ गांव स्थित सदियों पुरानी वैष्णवी काली मंदिर में एक माह पूर्व पू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 07:56 PM (IST)
मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

मुंगेर। दीदारगंज पंचायत अंतर्गत कहुआ गांव स्थित सदियों पुरानी वैष्णवी काली मंदिर में एक माह पूर्व पूजन के दौरान मां काली की प्रतिमा की भुजा अचानक ही विखंडित हो गई थी । इस घटना को लेकर भक्तों के बीच बेचैनी बढ़ गयी थी । भक्तों के सामूहिक निर्णय एवं सहयोग के आधार पर सोमवार को विखंडित मूíत की जगह नई मूíत स्थापित कर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर रविवार को सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुषों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन एवं जलभरी कार्यक्रम संपन्न हुआ। सोमवार को भजन कीर्तन के साथ पांच देवी स्थानों से होते हुए नगर भ्रमण कार्यक्रम के उपरांत मंदिर में पंडितों की उपस्थिति में प्रतिमा स्थापन के साथ-साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व देवी आह्वान के साथ प्रतिमा का जलाभिषेक, अन्नाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कराया गया। इस प्राचीन काली मंदिर में नई प्रतिमा की स्थापना से लोगों में उत्सव का माहौल देखा गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संत रामखेलावन शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, कुमार सच्चिदानंद शर्मा, सच्चिदा विश्वकर्मा आदि ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी