आंगनबाड़ी सेविका चयन में धांधली का आरोप

मुंगेर। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 228 की अभ्यर्थी रूपा कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की चयन प्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 07:09 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविका चयन में धांधली का आरोप
आंगनबाड़ी सेविका चयन में धांधली का आरोप

मुंगेर। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 228 की अभ्यर्थी रूपा कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 228 के लिए सेविका का चयन किया गया था। चयन के लिए सात आवेदन जमा किया गया था । इसके बाद पहली बार मार्च में आमसभा का आयोजन किया गया था । लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद आम सभा को रद कर दिया गया। दुबारा 19 जून को दूसरी बार आमसभा का आयोजन किया गया । जिसमें महिला पर्यवेक्षिका स्मृति ¨सह एवं वार्ड सदस्य चंद्रशेखर तांती द्वारा आपसी मिलीभगत से धांधली कर सेविका पद पर ¨रकी कुमारी का चयन किया गया। लेकिन उसके द्वारा अहर्ता पूर्ण नहीं किया गया । जबकि मैं सभी अहर्ता पूरी करती थी। रुपा कुमारी ने चयन प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

chat bot
आपका साथी