लाभुकों का नाम जोड़ने को लगा शिविर

मुंगेर। बिहमा पंचायत स्थित देवगांव स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के सुयोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 07:28 PM (IST)
लाभुकों का नाम जोड़ने को लगा शिविर
लाभुकों का नाम जोड़ने को लगा शिविर

मुंगेर। बिहमा पंचायत स्थित देवगांव स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के सुयोग्य लाभुकों का नाम जोड़ने को लेकर शिविर का आयोजन पंचायत मुखिया जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर में पंचायत सचिव रामचंद्र प्रसाद यादव, विकास मित्र, आवास सहायक सपन कुमार के अलावे पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति के सदस्य के साथ ही महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। शिविर में आवास सहायक के द्वारा सुयोग्य लाभुकों के नाम की सूची को पढ़कर सुनाया गया। साथ ही सुयोग्य लाभुक का नाम सूची में जोड़ने के लिए लोगों से राय मांगी गई। जिसमें वार्ड सदस्य एवं पंच के सहमति के साथ ही मुखिया की सहमति भी ली गई। इस प्रकार के शिविर के आयोजन से पंचायत के वैसे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला, जो आवास योजना के लाभ के लायक हैं। लेकिन किसी कारण उनका नाम सूची में नहीं आ सका। इस शिविर में वैसे लाभुकों का नाम लिया गया जिनका जांचोपरांत नाम सूची में शामिल किया जाएगा। इसके तहत 13 ¨बदुओं पर जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी