लॉकडाउन के बाद घेरा में रहकर पकड़नी होगी ट्रेन

- स्टेशन पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए बनाया गया घेरा संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 06:09 AM (IST)
लॉकडाउन के बाद घेरा में रहकर पकड़नी होगी ट्रेन
लॉकडाउन के बाद घेरा में रहकर पकड़नी होगी ट्रेन

- स्टेशन पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए बनाया गया घेरा संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस से बहुत जल्द निजात नहीं मिलने वाला है। ऐसे में हमें इस वायरस के साथ जीने की आदत डालनी होगी। ऐसे में अब चारों तरफ कोरोना वायरस के संकट के बीच जीवन जीने के रास्ते तलाशे जा रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेल प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। ट्रेन से उतरने और प्रवेश करते समय शारीरिक दूरी बनी रहे, इसके लिए मॉडल स्टेशन जमालपुर के प्लेटफॉर्म पर घेरा बनाया जा रहा है। पहले चरण में इसकी शुरुआत एक नंबर प्लेटफॉर्म से हुई है। स्थायी रूप से घेरा बना रहे, इसके लिए पेंट कर घेरा बनाया जा रहा है। एक से दूसरे घेरे की दूरी एक मीटर रखी गई है। लॉकडाउन में यात्री ट्रेनों का परिचालन 17 मई तक बंद कर दिया गया है। अभी देश के कई राज्यों में फंसे लोगों के लिए श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही है। लेकिन, जब ट्रेनें चलेगी, तो इससे उतरने वाले लोग बारी-बारी घेरा में रहेंगे। जांच के बाद उन्हें भेजा जाएगा। रेल अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को खड़ा रहने के लिए घेरा बनाया गया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि घेरा स्थायी रूप से रहेगा। लॉकडाउन के बाद ट्रेनें चलेंगी, तो यात्रियों को घेरा में ही रहकर ट्रेन में प्रवेश कराया जाएगा। इसके अलावा रेलवे कोरोना से बचाव के लिए कई और तरह के हथकंडे अपना रही है। स्टेशन पर सैनिटाइज टनल भी लगाया जाएगा। यात्री ट्रेन पकड़ने से पहले सैनिटाइज होकर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करेंगे।

chat bot
आपका साथी