कार्य के दौरान करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, मुआवजा को लकर एनएच 80 जाम

- ढाई घंटे तक जाम रहने के कारण लोगों को हुई परेशानी - अभिकर्ता पर लगाया लापरवाह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 07:48 PM (IST)
कार्य के दौरान करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, मुआवजा को लकर एनएच 80 जाम
कार्य के दौरान करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, मुआवजा को लकर एनएच 80 जाम

- ढाई घंटे तक जाम रहने के कारण लोगों को हुई परेशानी

- अभिकर्ता पर लगाया लापरवाही का आरोप

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर) : बरियारपुर विद्युत अंचल में बिजली के तार लगाने के दौरान सीडी साई कंपनी के बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। इधर, बिजली मिस्त्री की मौत से नाराज परिजन और स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर बरियारपुर मुंगेर एनएच 80 को कल्याण टोला में एक लाइन होटल के समीप जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर बरियारपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन जाम स्थल पर पहुंचे तथा जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन लोग मुआवजा मिलने तक सड़क जाम नहीं हटाने की जिद पर अड़े रहे। बाद में जमालपुर बीडीओ राजीव कुमार ने सदर सीओ से बात कर मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार रुपये देने तथा अन्य सुविधा दिलाने की मांग पर जाम हटाया। सड़क जाम लगभग ढाई घंटे रहा। जिसके कारण लोगों को कड़ी धूप में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरियारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया तथा प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी। घटना के संबंध में बताया गया कि सदर मुंगेर प्रखंड के पीर मनियारचक निवासी राजेश कुमार सीडी साई कंपनी में प्राइवेट बिजली मिस्त्री के रूप में कार्य करता था। दिन के दस बजे एजेंसी के अभिकर्ता के द्वारा बरियारपुर विद्युत अंचल से बाजार फीडर का लाइन कटवाकर उदयपुर फीडर की बिजली का तार बदलवा रहा था। मृतक तथा अन्य मजदूर तार बदलने के लिए पोल पर चढ़ा। लेकिन गलत फीडर की लाइन कटवाने के कारण 11 हजार वोल्ट के तार में दौड़ रही बिजली के संपर्क में आ गया तथा उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन अभिकर्ता पर अपने बेटे की जान लेने का आरोप लगा रहे थे तथा अभिकर्ता को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है तथा परिजन के आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इधर, मृतक की पत्नी साजो देवी, मां तथा बहन का रोकर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी