साहेबगंज लूप लाइन में बढ़ेगी ट्रेन की रफ्तार

संवाद सूत्रजमालपुर(मुंगेर) साहिबगंज लूप लाइन के किऊल जमालपुर भागलपुर रेल खंड पर ट्रेन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 07:30 PM (IST)
साहेबगंज लूप लाइन में बढ़ेगी ट्रेन की रफ्तार
साहेबगंज लूप लाइन में बढ़ेगी ट्रेन की रफ्तार

संवाद सूत्र,जमालपुर(मुंगेर) : साहिबगंज लूप लाइन के किऊल जमालपुर भागलपुर रेल खंड पर ट्रेनों के परिचालन में और सुधार की तैयारी रेलवे की ओर से की जा रही है। बीते दिनों किऊल जमालपुर भागलपुर रेल खंड पर एक सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल रेल संरक्षा आयुक्त की देख रेख में सफल रहा था। दूसरी ओर घोघा कहलगांव के बीच रेल पटरी के दोहरीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को लैल घोघा एकचारी और कहलगांव तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी डी•ाल इंजन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। जिसको लेकर आगामी 26 मार्च को रेलवे के संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण का कार्यक्रम भी तय कर लिया गया है। ऐसे में इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन आरंभ होने से जहां ट्रेनों की गति सीमा बढ़ जाएगी। वहीं यात्रियों के समय की भी बचत होगी।

chat bot
आपका साथी