ला एंड आर्डर के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करें डीएसपी

-होली और लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारी रहें सतर्क जागरण संवाददाता मुंगेर ड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:41 PM (IST)
ला एंड आर्डर के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करें डीएसपी
ला एंड आर्डर के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करें डीएसपी

-होली और लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारी रहें सतर्क

जागरण संवाददाता, मुंगेर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिये विधि व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि चुनाव का मौसम है। वहीं, होली का भी त्योहार आने वाला है। इसलिए विशेष सतर्कता बरतें। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पैनी नजर रखें। अगर कोई शांति भंग करने की कोशिश करते है, तो ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई करें। वीडियो कांफ्रें¨सग में मुंगेर एसपी डॉ. गौरव मंगला, रेल एसपी आमिर जावेद, एएसपी हरिशंकर कुमार, खड़गपुर एसडीपीओ पोलस्त कुमार, तारापुर एसडीपीओ रमेश कुमार, रेल डीएसपी अभिनव शिवेंदु आदि मौजूद थे। डीजीपी ने सभी एसडीपीओ को संबोधित करते हुए कहा कि ला एंड आर्डर के मोर्चे पर एसडीपीओ और डीएसपी बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करें। आने वाला तीन महीना काफी चुनौतीपूर्ण है। चुनाव और त्योहार इसी तीन महीने के अंदर संपन्न होंगे। यह तीन महीना बिहार के सभी एसडीपीओ और डीएसपी के लिए परीक्षा की घड़ी है। सभी के कार्यों की मानिट¨रग की जाएगी। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, प्रदर्शन नहीं करने वाले कार्रवाई की जद में आएंगे।

chat bot
आपका साथी