मातमी सन्नाटा के बीच मुरादे गांव में अब भी आ रही है बिलखने की आवाज

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : गंगटा थाना क्षेत्र के सवालाख बाबा स्थान के समीप सोमवार की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 08:55 PM (IST)
मातमी सन्नाटा के बीच मुरादे गांव में अब भी आ रही है बिलखने की आवाज
मातमी सन्नाटा के बीच मुरादे गांव में अब भी आ रही है बिलखने की आवाज

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : गंगटा थाना क्षेत्र के सवालाख बाबा स्थान के समीप सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में पांच मजदूरों की मौत के बाद मृतकों के गांव मुरादे व खाजेचक में बुधावार को मातमी सन्नाटे के बीच परिजन के रोने बिलखने की आवाज आ रही थी। कोई अपने बेटा को खोज रहा है तो अपने पिता को । कोई अपने अपनी सूनी मांग के लिए उस पल को कोस रहा है, जब मौत बनकर सड़क पर वो ट्रक आई थी। परिजन के रोने बिलखने की आवाज दिन भर सुनाई देती रही। मृतक के परिजन के बिलखने की आवाज सुनकर पास पड़ोस में रहने वाले ग्रामीणों की भी आंखे नम हो जा रही थी। घटना में इलाज के दौरान भागलपुर में हुई मुरादे गांव विपिन यादव की मौत की खबर उसकी मां उर्मिला देवी लगातार दहाड़ मारकर रो रही थी। विपिन घर का सबसे छोटा बेटा था और मजदूरी किया करता था। घटना वाले दिन घर से सुबह नाश्ता लेकर निकला और लगभग साढे सात बजे शाम में विपिन ने मां को फोन किया कि मां हम एक दो घंटा में लौट रहे हैं। लक्ष्मीपुर के बगड़ी गांव में ढलैया का काम कर रहे हैं। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। देर रात एक एंबुलेंस चालक ने घर पर आकर कहा कि आपका बेटा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज खड़गपुर अस्पताल में कराया जा रहा है। घर के सदस्य खड़गपुर अस्पताल पहुंचे वहां से रेफर कर देने के बाद मुंगेर ले जाया गया। उसके बाद भागलपुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मेरे पुत्र विपिन यादव की मौत हो गई। इधर गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है। पंचायत के मुखिया रेणु देवी द्वारा दाह संस्कार के लिए परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपये दिए। सीओ हरेंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि विपिन यादव की मौत भागलपुर में हुई है। वहां से रिपोर्ट मंगवाया जा रहा है। इसके बाद परिजनों को सामुदायिक आपदा योजना के तहत चार लाख रूपये का चेक दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी