बांका को हरा कर भागलपुर की टीम बनी टूर्नामेंट की विजेता

संवाद सूत्र, बरियारपुर(मुंगेर): सरस्वती पूजा के मौके पर शाह जुबैर मध्य विद्यालय घोरघट में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:42 PM (IST)
बांका को हरा कर भागलपुर की टीम बनी टूर्नामेंट की विजेता
बांका को हरा कर भागलपुर की टीम बनी टूर्नामेंट की विजेता

संवाद सूत्र, बरियारपुर(मुंगेर): सरस्वती पूजा के मौके पर शाह जुबैर मध्य विद्यालय घोरघट में आयोजित दो दिवसीय रात्रि महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को हुआ। जहां भागलपुर की टीम टूर्नामेंट की विजेता बनी। प्रतियोगिता में अलग अलग जिलों की आठ महिला टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला भागलपुर एवं बांका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भागलपुर ने बांका को 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। भागलपुर की कप्तान सोनम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दलाई। भागलपुर की टीम ने पहला सेट 25-17 के अंतर से जीता। दूसरे सेट में बांका ने शानदार वापसी करते हुए भागलपुर को 25-12 से हरा करा मैज को बराबरी पर ला दिया। लेकिन, तीसरे और अंतिम सेट में भागलपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 25- 15 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व प्रथम सेमीफाइनल मैच बांका और जमुई के बीच खेला गया। जिसमें बांका की टीम ने दो के मुकाबले एक सेट से मैच जीतकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। वहीं दूसरा सेमीफाइन मैच भागलपुर व दरभंगा के बीच खेला गया। इस मैच में भागलपुर ने दरभंगा की टीम को दो एक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अलग अलग टीम के राज्य एवं देश स्तर पर अपने प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हो रहे थे। मंगलवार को टूर्नामेंट का शुभारंभ सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा ने किया। वहीं फाइनल मुकाबले के दौरान थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। टूर्नामेंट में बांका, भागलपुर, छपरा, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय की टीमों ने भाग लिया। मौके पर आयोजन समिति के ज्योति मंडल, मुखिया नंदलाल मंडल, सदानंद मंडल, मिथिलेश मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी