मनरेगा के क्रियान्वयन में जिप सदस्यों की भागीदारी से विकास कार्यों में आएगी तेजी : जिप अध्यक्ष

फोटो - 18 एमयूएन 31 - शिशुआ गावं में जिप सदस्यों की हुई बैठक संवाद सूत्र , तारापुर (मु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:44 PM (IST)
मनरेगा के क्रियान्वयन में जिप सदस्यों की भागीदारी से विकास कार्यों में आएगी तेजी : जिप अध्यक्ष
मनरेगा के क्रियान्वयन में जिप सदस्यों की भागीदारी से विकास कार्यों में आएगी तेजी : जिप अध्यक्ष

फोटो - 18 एमयूएन 31

- शिशुआ गावं में जिप सदस्यों की हुई बैठक

संवाद सूत्र , तारापुर (मुंगेर): जिला परिषद सदस्यों की बैठक रविवार को शिशुआ गांव में जिला पार्षद ब्युटी विश्वास के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष रामचरित्र मंडल ने की। बैठक में केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, राज्य सरकार के मंत्री ललन ¨सह एवं श्रवण कुमार के प्रयास से जिला परिषद क्षेत्र में मनरेगा योजना फिर से शुरू होने पर पार्षदों ने खुशी जाहिर की। मौके पर जिप उपाध्यक्ष दुर्गेश ¨सह ने कहा कि बीते दस वर्षो से जिला परिषद मद से मनरेगा योजना के तहत कोई कार्य नहीं कराए जाने से क्षेत्र के लोग जिप सदस्यों तीखे सवाल करते थे। वहीं, विकास कार्य की रफ्तार भी धीमी पड़ गई थी। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री के सहयोग से जिला परिषद द्वारा मनरेगा कार्य स्वीकृति दिए जाने से जिप सदस्यों को अब जनता का कोपभाजन नहीं बनना पड़ेगा। वहीं, जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिले के 12 जिलापरिषद क्षेत्र के लिए कार्य योजना बना ली गई है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। योजना के तहत जहां मजदूरों को सौ दिनों का रोजगार मिल सकेगा वहीं एक प्रखंड सीमाकंन को लेकर कार्य में बाधा नहीं आएगी और अलग अलग प्रखंडों को जोड़ा जा सकेगा। बैठक में

जिला परिषद सदस्य अरुणा राय, ब्यूटी विश्वास पार्षद प्रतिनिधि विकास मंडल, संजय पटेल, अशोक पासवान, अजित जोगी, निशोतोष कुमार निशु, सुर्दशन पासवान कनीय अभियंता अनिल कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी