रेल मंत्री के बयान पर भड़के एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षु, फूंका पुतला

संस, जमालपुर (मुंगेर) : रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को लेकर दिए गए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:38 PM (IST)
रेल मंत्री के बयान पर भड़के एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षु, फूंका पुतला
रेल मंत्री के बयान पर भड़के एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षु, फूंका पुतला

संस, जमालपुर (मुंगेर) : रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को लेकर दिए गए बयान से नाराज ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन शाखा जमालपुर के सदस्यों ने शनिवार को जुबली बेल चौक पर रेल मंत्री का पुतला फूंका और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के 70वें अधिवेशन के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा रेलवे एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के खिलाफ गलत बयान बाजी से पूरे देश के एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं में आक्रोश व्याप्त है। अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने कहा कि केंद्र सरकार एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को लेकर दोहरी नीति अपना रही है। इसमें अविलंब सुधार लाएं, नहीं तो पूरे देश में आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर कानपुर शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, भाई अजय चंद्रा ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त अप्रेंटिस प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों के भविष्य के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है। वहीं कौशल राज ने कहा कि सरकार अविलंब के सारे एक्ट अप्रेंटिस को रेल में नौकरी दें। मौके पर मिथिलेश कुमार, अमन कुमार, रमेश, राजदीप, राम कुमार, समीर पटेल, नवीन, मनीष, गुड्डू, संतोष, संजीव, गौरव, वैभव राज सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी