छठ व्रतियों के बीच बांटी गई 15 सौ साड़ियां

संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर): नवयुवक सेवा संघ के संस्थापक सह समाजसेवी राजेश मिश्रा के द्वारा रविवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 07:48 PM (IST)
छठ व्रतियों के बीच बांटी गई 15 सौ साड़ियां
छठ व्रतियों के बीच बांटी गई 15 सौ साड़ियां

संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर): नवयुवक सेवा संघ के संस्थापक सह समाजसेवी राजेश मिश्रा के द्वारा रविवार को प्रखंड क्षेत्र के असरगंज राजबनेली दुर्गा मंदिर, मकवा पंचायत के बनगामा, जोरारी, चौरगांव , अमैया, सजुआ, रहमतपुर आदि जगहों पर व्रती महिलाओं के बीच लगभग 15 सौ साड़ी का वितरण किया गया । इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि सेवा का भाव लिए मैं बिना किसी भेदभाव केयह कार्य कर रहा हूं। हर जाति और धर्म के लोगों के लिए समाजिक स्तर कार्य के लिए प्रतिबद्ध हूं। मौके पर असरगंज के संगठन प्रभारी मनोज कुमार रघु, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष शंभू साह, मु. हेमजा, वीणा देवी, उदयानंद उदय, मु. मोनाजीर हसन, अरूण यादव, अमरजीत यादव, ब्रजभूषण ¨सह, मिथलेश पाठक, संजय यादव, दिलीप मंडल, बाबूल कुमार, गुलशन, अंकुश कुमार, पप्पू मंडल आदि थे।

----------------------

chat bot
आपका साथी