भारत बंद को सफल बनाएगा केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन

मुंगेर । सरकार की गलत नीतियों के कारण फर्मासिस्ट के अभाव जैसी उत्पन्न समस्या को लेकर 28

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:04 AM (IST)
भारत बंद को सफल बनाएगा केमिस्ट एंड  ड्रग एसोसिएशन
भारत बंद को सफल बनाएगा केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन

मुंगेर । सरकार की गलत नीतियों के कारण फर्मासिस्ट के अभाव जैसी उत्पन्न समस्या को लेकर 28 सितंबर को आयोजित भारत बंद की सफलता के लिए रविवार को केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अमरनाथ प्रसाद ललन व संचालन अभिषेक बॉबी कर रहे थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि एआईओसीडी के आह्वान पर बीसीडीए के परामर्श से सभी दवा विक्रेता ई फार्मेसी का विरोध करेंगे। विरोध में 20 से 27 सितंबर तक काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। 28 सितंबर को जिला की सभी दवा दुकाने बंद रहेगी । इस बंद को सफल बनाने के लिए आईएमए से समर्थन की मांग का निर्णय भी लिया गया। बंदी की सफलता के लिए 27 सितंबर को पूरबसराय दिलीप धर्मशाला से शांति मार्च भी निकाला जाएगा। बैठक में कन्हैया ¨सह, संतोष झा, मो नदीम, समीर कुमार, प्रेम भटनागर, मनीष देव, मो रूमी आदि थे।

chat bot
आपका साथी