पीएचसी कर रहा एक्सपायरी डीडीटी का छिड़काव

धरहरा (मुंगेर)। प्रखंड के धरहरा पीएचसी में विभाग की लापरवाही के कारण एक्सपायरी डीडी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 12:22 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 12:22 AM (IST)
पीएचसी कर रहा एक्सपायरी डीडीटी का छिड़काव
पीएचसी कर रहा एक्सपायरी डीडीटी का छिड़काव

धरहरा (मुंगेर)। प्रखंड के धरहरा पीएचसी में विभाग की लापरवाही के कारण एक्सपायरी डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है। बताया जाता है कि जनवरी 2018 में एक्सपायरी पाउडर का छिड़काव सितंबर माह में किया जा रहा है। इसे लेकर महगामा पंचायत के मुखिया अजय साह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रेम कुमार से बात किया तो उन्होंने बताया यह सब चलता रहता है। जिसको कहना है कह दीजिए कोई दिक्कत नहीं है। एक ओर मलेरिया के मच्छर काटने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर धरहरा पीएचसी द्वारा एक्सपायारी डीडीटी पाउडर छिड़काव किया जा रहा है। छिड़काव कर्मी से बात करने पर बताया कि हम लोगों को जो मिलेगा वही हम लोग छिड़काव करेंगे। इस संबध में प्रभारी भावेश कुमार से पूछे जाने पर बताया कि, डीडीटी की जांच पटना से कराया गया है। वहां से आदेश आया है कि आप छिड़काव करवा सकते हैं। दूसरी ओर सिविल सर्जन ने कहा कि, एक्सपायर होने के बाद दवाई का छिड़काव नहीं होना चाहिए। अगर हो रहा है तो यह गलत है।

chat bot
आपका साथी