छोटा सिक्का ग्राहक और दुकानदार के लिए बना सरदर्द

तारापुर (मुंगेर) । क्षेत्र में एक-दो रुपये का छोटा सिक्का ग्राहक व दुकानदारों के लिए इन दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 12:18 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 12:18 AM (IST)
छोटा सिक्का ग्राहक और दुकानदार के लिए बना सरदर्द
छोटा सिक्का ग्राहक और दुकानदार के लिए बना सरदर्द

तारापुर (मुंगेर) । क्षेत्र में एक-दो रुपये का छोटा सिक्का ग्राहक व दुकानदारों के लिए इन दिनों सिरदर्द बना हुआ है। छोटा सिक्का के चलन से बाहर होने की आफवाह के कारण दुकानदार न तो ग्राहक से ये सिक्का ले रहे है और न ग्राहक दुकानदार से। ग्राहक व दुकानदार दोनों ही इस बात से परेशान हैं कि आखिर इस सिक्के का क्या करें। यह समस्या पिछले एक माह से लगातार बनी हुई हुई है। इतना ही नहीं अफवाह के बीच अब दुकानदारों एक व दो रुपये के बड़े सिक्के को लेने से भी कई जगहों पर इंकार करने लगे है। दुकानदार राजेश कुमार साह, दीपक केशरी, ओम प्रकाश केशरी आदि ने कहा कि हमसे भी महाजन सिक्का नहीं लेता है। ऐसी स्थिति में हम भी क्या करें। इसलिए हम भी ग्राहकों का सिक्का नहीं लेते हैं। दूसरी ओर बैंक भी एक हजार से अधिक का सिक्का नहीं लेता है, जबकि हमलोगों के पास प्रतिदिन कम से कम पांच हजार का सिक्का आता है। यह समस्या सिर्फ तारापुर बाजार की ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनी हुई है। इधर इस संबंध में तारापुर एसडीओ

उपेंद्र ¨सह ने कहा कि तारापुर के सीओ को इस संबध में व्यपाक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैंक को भी निर्देश दिया गया है कि वे भी ग्राहकों से थोड़ा थोड़ा सिक्का लें, ताकि अफवाहों पर विराम लग सके।

chat bot
आपका साथी