पंखे से लटक कर इंजीनिय¨रग की छात्र ने की आत्महत्या

जमालपुर(मुंगेर) । जमालपुर थाना से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर रविवार को जमालपुर मुंग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 12:09 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 12:09 AM (IST)
पंखे से लटक कर इंजीनिय¨रग की छात्र ने की आत्महत्या
पंखे से लटक कर इंजीनिय¨रग की छात्र ने की आत्महत्या

जमालपुर(मुंगेर) । जमालपुर थाना से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर रविवार को जमालपुर मुंगेर मुख्य पथ के एनसी घोष स्कूल गली के समीप बीटेक इंजीनिय¨रग के छात्र अविनाश कुमार (25 वर्ष) ने पंखे से लटकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। इस घटना की जानकारी से परिजन सहित आसपास के लोग सकते में आ गए। आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई गोपाल कुमार दलबल के साथ मौका पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया।

वहीं, छात्र की मां ने बताया कि अविनाश कुछ दिन पहले दिल्ली गया हुआ था, जहां से हाल में ही वापस लौटा था। शनिवार की देर रात्रि वह प्रति दिन की तरह पहली मंजिल पर स्थित कमरे में सोने चला गया था। दिल्ली से आने के बाद वह दिन में काफी देर से जगा करता था। दीप्ति कुमारी ने बताया कि रविवार को घटना के समय उसकी चाची कंचन देवी एवं चाचा पवन कुमार और पिता दिलीप प्रसाद घर पर ही थे, जबकि मैं अविनाश के छोटे भाई दिशांत को देखने रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित अपने मायके चली गई थी। दिशांत पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया था। इस बीच रविवार लगभग 2:30 बजे उसकी गोतनी कंचन देवी ने फोन कर बताया कि अब तक अविनाश अपने कमरे से बाहर नहीं निकला है और ना ही आवाज लगाने पर कोई जवाब दे रहा है। जब मैं यहां पहुंची तब पता चला कि अविनाश ने कमरे के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। चर्चा यह बनी रहेगी कि अविनाश के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी