अग्रहण को 35 रन से हरा कर सोनडीहा की टीम विजयी

मुंगेर : दुर्गा स्थान परिसर मिल्की में सोमवार को वीर कुमार ¨सह क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 03:04 AM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 03:04 AM (IST)
अग्रहण को 35 रन से हरा कर सोनडीहा की टीम विजयी
अग्रहण को 35 रन से हरा कर सोनडीहा की टीम विजयी

मुंगेर : दुर्गा स्थान परिसर मिल्की में सोमवार को वीर कुमार ¨सह क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनडीहा टीम ने अग्रहण टीम को 35 रन से हरा कर शानदार जीत दर्ज की। अग्रहण टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करने उतरी सोनडीहा टीम ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में तीन विकेट पर 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें अंकित कुमार ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर 32 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अग्रहण की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन ही बना पाई । अग्रहण टीम की ओर से ¨पटू कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर 28 गेंद पर 46 रन एवं सूरज कुमार ने 15 गेंद पर 31 रन बनाए । विजेता टीम के अंकित कुमार मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए । अंपायर की भूमिका में आदेश कुमार, अभिषेक कुमार एवं कॉमेंटेटर की भूमिका में केके राज व रोहन कुमार थे । इस अवसर पर दर्जनों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी