बरियारपुर में साप्ताहिक ट्रेनों का नहीं है ठहराव

मुंगेर। भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर अवस्थित बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर किसी भी साप्ताहिक ट्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 09:21 PM (IST)
बरियारपुर में साप्ताहिक 
ट्रेनों का नहीं है ठहराव
बरियारपुर में साप्ताहिक ट्रेनों का नहीं है ठहराव

मुंगेर। भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर अवस्थित बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर किसी भी साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव नहीं रहने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्य छोटे स्टेशनों से अधिक आय देने के बावजूद भी इस स्टेशन पर साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव नहीं देकर रेल प्रशासन बरियारपुर स्टेशन की उपेक्षा कर रही है। जबकि इस स्टेशन से सदर प्रखंड, जमालपुर, खड़गपुर, बरियारपुर, टेटिया बम्बर आदि प्रखंड के लोग यात्रा करते हैं । दूर से आने वाले यात्रियों को साप्ताहिक ट्रेनों को पकड़ने के लिए जमालपुर या भागलपुर जाना पड़ता है । विदित हो कि इस रूट से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में विक्रमशिला का ठहराव है । जिसमें काफी भीड़ रहती है, वही दक्षिण भारत के लिए इस रूट से जाने वाली एकमात्र ट्रेन अंग एक्सप्रेस ही है । जिसका ठहराव नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रखंड के अनिल कुमार, विकास कुमार, नरेंद्र प्रसाद साह, विषुन देव मंडल, किशोर कुमार, अमित कुमार आदि ने कहा कि रेलवे अधिक आय देने वाले स्टेशनों पर गाड़ियों के ठहराव बात करती है। जबकि इस स्टेशन की आय अधिक होने के बाद भी ट्रेन का ठहराव नहीं दिया जा रहा है। सहरसा से भागलपुर तक चलने वाली इंटरसिटी का ठहराव बरियारपुर स्टेशन पर नहीं दिया गया है। स्थानीय लोगों ने रेल मंत्रालय से बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर साप्ताहिक ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।

chat bot
आपका साथी