खड़गपुर के 1738 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम आज होगी कैद

संवाद सूत्र हवेली खड़गपुर (मुंगेर) नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:51 PM (IST)
खड़गपुर के 1738 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम आज होगी कैद
खड़गपुर के 1738 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम आज होगी कैद

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मतदान है। शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हवेली खड़गपुर में मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगी। हवेली खड़गपुर क्षेत्र में कुल 250 मतदान केंद्रों पर छह पदों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पोलिग पार्टी व चुनाव कर्मियों को कलस्टर प्वाइंट के लिए रवाना कर दिया गया है। हवेली खड़गपर क्षेत्र में इस बार मुखिया पद के लिए 148 प्रत्याशी। सरपंच पद के लिए 113 प्रत्याशी। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 180 प्रत्याशी। पंच पद के लिए 291 प्रत्याशी। वार्ड सदस्य पद के लिए 986 प्रत्याशी। जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 20 प्रत्याशी हैं। जिसमें उत्तरी क्षेत्र से 12 और दक्षिणी क्षेत्र से आठ जिला परिषद प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। जिसमें नौ वार्ड सदस्य निर्विरोध हो चुके हैं। 93 पंच निर्विरोध हो चुके हैं। पंच पद के लिए ग्यारह पद रिक्त रह गया है। 236 मूल मतदान केंद्र और 14 सहायक मतदान केंद्रों पर 1लाख 34 हजार 849 मतदाता वोट करेंगे। -------------------------------- निष्पक्ष होगा चुनाव, प्रशासन ने झोंकी ताकत प्रखंड में पंचायत चुनाव को शांति व निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर हवेली खड़गपुर अनुमंडल प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। नरेंद्र सिंह महाविद्यालय में बनाए गए व्रज गृह में ईवीएम का वितरण किया गया है। इससे पूर्व मतदान कर्मी व प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई। एडीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार, एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता एसडीपीओ राकेश कुमार, प्रशिक्षु निधि कुमारी ने बैठक में मौजूद पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी के अलावे पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में चुनाव शांति व निष्पक्ष तरीके से कराना है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कोई करने की कोशिश करता हो तो उससे सख्ती से निपटें। किसी भी तरीके की सूचना हो तो तुरंत बताएं ताकि वहां के समस्या का निदान किया जा सके। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगी। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी।

chat bot
आपका साथी