हथियार और मैगजीन के साथ आरा के पांच तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर । बरियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को वाहन चेकिग पांच हथियार तस्कर को गिर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 08:46 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 08:46 PM (IST)
हथियार और मैगजीन के साथ आरा के पांच तस्कर गिरफ्तार
हथियार और मैगजीन के साथ आरा के पांच तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर । बरियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को वाहन चेकिग पांच हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। सभी के पास से पांच पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद किया गया। एक स्कार्पियो वाहन भी जब्त की गई है। सभी तस्कर भोजपुर (आरा) जिले के हैं। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घोरघट की ओर से एक स्कार्पियो पर पांच युवक हथियार के साथ जा रहे हैं। इस बीच पुलिस ने महदेवा में वाहन चेकिग लगा दी। घोरघट की तरफ से आ रहे स्कार्पियो वाहन को रोककर तलाशी ली गई । वाहन पर सवार भोजपुर जिले के बिहिया थाना के राम देहरा गांव के राहुल कुमार, उमरावगंज के मुन्ना कुमार यादव, जगदीशपुर थाना के ज्ञानपुरा के बिट्टू कुमार और अगिआंव का अजीत कुमार, आरा के मुफस्सिल थाना के भेलडुमरा के राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मुंगेर के किसी छोटू नामक युवक ने सभी को पिस्टल की डिलीवरी की थी। ---------------------------------------------- एक लाख में छोटू ने दिए थे पांच पिस्टल गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि सभी लोग मुंगेर में छोटू से मिले थे। एक पिस्टल की कीमत 20 हजार रुपये की दर से एक लाख रुपये लिए थे। छोटू ने कहा कि उन्हें घोरघाट बेली ब्रिज के पास बुलाया था। वहीं डिलीवरी देने की बात कही गई थी। सभी लोग मुंगेर से घोरघट पहुंचे। पुल के पास किसी युवक ने पांच पिस्टल व 10 मैगजीन दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है । पूछताछ में सामने आया है कि सभी आरोपित सामान की खरीदकर भोजपुर व आसपास के जिले में बेचते हैं। सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गहराई से मामले की जांच की जा रही है । इस अभियान में एसआइ उमेश कुमार सिंह, जमादार संजीव कुमार सिंह, सकेन्द्र शर्मा व पुलिस बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी