मनियारचक में चली दर्जनों राउंड गोली, मारपीट में महिला सहित चार लोग जख्मी

मुंगेर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी मनियारचक में बदमाशों ने रविवार की शाम रंगदारी नह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 08:43 PM (IST)
मनियारचक में चली दर्जनों राउंड गोली, मारपीट में महिला सहित चार लोग जख्मी
मनियारचक में चली दर्जनों राउंड गोली, मारपीट में महिला सहित चार लोग जख्मी

मुंगेर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी मनियारचक में बदमाशों ने रविवार की शाम रंगदारी नहीं देने पर जमकर गोलीबारी की। वहीं, मारपीट कर महिला सहित चार लोगों को जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में जख्मी करण ने बताया कि रविवार की शाम मेरे चाचा रेल कर्मी मणिकांत कुमार की पत्नी शंभवी वर्मा अपने छोटे बच्चे को लेकर मेरे साथ बाइक से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में स्थानीय बदमाशों ने बाइक रोक कर पहले हमलोगों के साथ गाली-गलौज की। जब हमने विरोध किया, तो लाठी-डंडे से मुझे और मेरी चाची शंभवी वर्मा को मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं, लोहे की रड से बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। करण ने बताया कि आरोपितों ने मेरे घर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की। इस संबंध में शंभवी वर्मा ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन दे कर उपेंद्र यादव उर्फ ओपी यादव, योगेंद्र यादव उर्फ जोगी, मुकेश यादव उर्फ बंटी यादव, पकंज यादव उर्फ अजय यादव, शंभू यादव, मनोज यादव, संतोष यादव, धर्मवीर यादव उर्फ धारो यादव को आरोपित बनाया है। शंभवी वर्मा ने कहा कि पहले आरोपितों ने मुझे और करण को मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं, मुझे बचाने आए ब्रजेश कुामर उर्फ वीरण साह, उर्मिला देवी को भी जख्मी कर दिया। इसके बाद धर्मवीर यादव और मनोज यादव ने पिस्टल निकाल कर फायरिग की। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलजीत झा ने कहा कि लिखित आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में उपेंद्र यादव उर्फ ओपी यादव, जोगेंद्र यादव उर्फ जोगी यादव, धर्मवीर यादव को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी