ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का अब होगा रूट विस्तार

मुंगेर । रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने यात्रियों की मांग को देखते हुए ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस को जोधपुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 08:54 PM (IST)
ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का अब होगा रूट विस्तार
ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का अब होगा रूट विस्तार

मुंगेर । रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने यात्रियों की मांग को देखते हुए ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस को जोधपुर तक चलाने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए बोर्ड में विशेष विचार-विमर्श चल रहा है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एक वरीय अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि मालदा मंडल की महत्वपूर्ण ट्रेनों में एक डिब्रूगढ़ दिल्ली (ब्रह्मपुत्र) मेल एक्सप्रेस है। इस ट्रेन का फिलहाल डिब्रूगढ़ की जगह कामाख्या से दिल्ली तक परिचालन किया जा रहा है। लेकिन आने वाले दो माह के अंदर इसका परिचालन पुन: डिब्रूगढ़ से किया जाएगा। वहीं दिल्ली से जोधपुर तक भी रूट का विस्तार किया जाएगा, ताकि जमालपुर-भागलपुर और किऊल के यात्रियों को ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस से जोधपुर तक सफर कराया जाय सके। इससे जमालपुर और भागलपुर का बाजार की भी आर्थिक रौनक बढ़ेंगी। इधर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस अपने पूर्व के निधारित समय से जमालपुर, भागलपुर, किऊल रेलखंड से गुजरेंगी। वहीं दिल्ली से जोधपुर के बीच सिर्फ नए समय सारणी जारी किया जाएगा। हालांकि डिब्रूगढ़ स्टेशन चल रहे कार्य को देखते हुए ब्रह्मपुत्र मेल का फिलहाल कामाख्या तक ही परिचालन किया जा रहा है। आगामी मार्च माह के पहले डिब्रगूढ़ से जोधपुर के लिए परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे जमालपुर और भागलपुर को जोधपुर जाने और आने में काफी सहूलियत मिलेगी। बता दें कि जोधपुर जाने के लिए भागलपुर रेलखंड से एक भी ट्रेन की सुविधा नहीं है। यही कारण है कि नयी ट्रेन की मांग बीते साल से ही जारी है। चूंकि कोरोना काल के कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की गई है। इसलिए वर्तमान में चलायी जारी स्पेशल ट्रेनों का ही रूट विस्तार करने की मांग उठायी गई। अब रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने सकारात्मक संकेत दिए है। आने वाले कुछ माह में ट्रेन परिचालन जोधपुर तक किया जाएगा। ----------------------- सिल्क सिटी और लौहनगरी से सीधा जुड़ेगा जोधपुर ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस रूट जोधपुर होने से सिल्क सिटी भागलपुर और लौहनगरी जमालपुर भी सीधा जुड़ जाएगा। इससे दोनों शहरों में व्यापार भी बढ़ने की संभावना है। इधर व्यवसायी चंदन कुमार, प्रवीण, विक्की कुमार ने कहा कि जोधपुर में जरूरत के सामानों का बड़ा व्यापार होता है। ट्रेन की सुविधा मिलने पर वहां के बाजारों का सामान जमालपुर, मुंगेर और भागलपुर में दिखने लगेगा।

chat bot
आपका साथी