किऊल से बोनीडंगा तक होगा विद्युतीकरण

मुंगेर। मालदा मंडल के बरहरवा-मालदा के बीच स्थित बोनीडंगा तक विद्युतीकरण का कार्य किऊल की तरफ से जल्द शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 03:01 AM (IST)
किऊल से बोनीडंगा तक होगा विद्युतीकरण
किऊल से बोनीडंगा तक होगा विद्युतीकरण

मुंगेर। मालदा मंडल के बरहरवा-मालदा के बीच स्थित बोनीडंगा तक विद्युतीकरण का कार्य किऊल की तरफ से जल्द शुरू होगा। किऊल-बोनीडंगातक 232 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर विद्युतीकरण की कवायद शुरू कर दी गई है। बकायदा इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से रेल प्रबंधक मालदा को हरी झंडी मिल गई है। रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद मालदा मंडल बोनीडोंगा से किउल स्टेशन तक भाया जमालपुर और भागलपुर रेल लाइन का सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली है। किउल से बोनीडंगा तक कराई गई सर्वे रिपोर्ट को असली जामा पहनाने के लिए मालदा प्रबंधक ने रेल मंत्रालय भेज दी गई। इसके बाद मंडल मालदा के रेल प्रबंधक मोहित कुमार सिन्हा ने किऊल से बोनीडंगा तक रेल लाइन विद्युतीकरण को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का कवायद शुरु की दी गई। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी वर्ष 2018 के मार्च माह से किउल से बोनीडंगा तक रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य आरंभ हो जाएगा।

1 सौ करोड़ से अधिक आएगी खर्च

किऊल से जमालपुर भाया भागलपुर होकर बोनाडोंगा तक रेल लाइन का विद्युतीकरण होगा। इस परियोजना में एक सौ से अधिक खर्च किए जाएंगे। इधर, मालदा मंडल के रेल प्रबंधक ने साम्रगी रख रखाव के लिए भागलपुर व जमालपुर स्थल का चयन किया गया है। ताकि, विद्युतीकरण का कार्य आरंभ होने में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

-कोट

मालदा मंडल के किउल से बोनीडंगा तक रेल लाइन का विद्युतीकरण होगा। इसके लिए रेल लाइन के सर्वे का कार्य कराया जा चुका है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रेल लाइन का विद्युतीकरण का कार्य मार्च माह से शुरु हो सकता है। रेल विभाग ने सामग्री के रखरखाव के लिए जमालपुर और भागलपुर स्थल का चयन किया है। ताकि, रेल लाइन के विद्युतीकरण में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सकें।

सुधीर कुमार ¨सह, स्टेशन प्रबंधक, जमालपुर।

chat bot
आपका साथी