Munger Lok Sabha Election Date: मुंगेर में कब होगा मतदान? इन दो दिग्गजों के बीच महामुकाबला, इस तारीख से नामांकन शुरू

Munger News बिहार का मुंगेर लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है। एक तरफ ललन सिंह तो दूसरी तरफ बाहुबली अशोक महतो की पत्नी होगी। मुंगेर में प्रशासन ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी। नामांकन में अब मात्र तीन सप्ताह का समय शेष है।

By Rajnish Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Thu, 28 Mar 2024 02:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 02:42 PM (IST)
Munger Lok Sabha Election Date: मुंगेर में कब होगा मतदान? इन दो दिग्गजों के बीच महामुकाबला, इस तारीख से नामांकन शुरू
मुंगेर लोकसभा चुनाव पर होगा महामुकाबला (जागरण)

HighLights

  • 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होते ही शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
  • छह विधानसभा क्षेत्र के 20 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट
  • चौथे चरण में 13 मई को है मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान

जागरण संवाददाता, मुंगेर। Munger Lok Sabha Election Date: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है। पहले चरण में जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। इसमें मुंगेर जिले का तारापुर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी। नामांकन में अब मात्र तीन सप्ताह का समय शेष है।

18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू और 13 मई को मतदान होगा

इसके बाद मुंगेर लोकसभा क्षेत्र (Munger Lok Sabha Seat) में चुनावी बिसात बिछ जाएगी तथा चुनाव प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगेगा तथा मतदाता भी चुनावी रंग में रंग जाएंगे। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में 25 अप्रैल तक इच्छुक उम्मीदवार मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह मुंगेर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल कर पाएंगे।

26 अप्रैल को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी तथा 29 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 13 मई को मतदान संपन्न कराया जाएगा। इधर अब तक दोनों मुख्य गठबंधन राजग तथा महागठबंधन की ओर से प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ चुके हैं।

इन दो प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

इसमें राजग की ओर से जदयू के राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव मैदान में हैं तो महागठबंधन की ओर से अशोक महतो की पत्नी अनीता कुमारी राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है।

ऐस में इस बार मुकाबला इन्हीं दो प्रत्याशियों के बीच होना है। इस बार के चुनाव में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के कुल छह विधानसभा क्षेत्रों के 20.34 लाख मतदाता वोट डालेंगे। लोकसभा क्षेत्र में मुंगेर जिले का मुंगेर व जमालपुर, लखीसराय जिले का सूर्यगढ़ा व लखीसराय तथा पटना जिले का मोकामा व बाढ़ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। सभी मतदाता कुल 2025 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 78 हजार 548 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 956012 है। इसके अलावा मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 29 हजार 890 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 16318 है। बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत 54.73 था।

यह भी पढ़ें

Chirag Paswan: चिराग पासवान के लिए ये बड़ी चुनौती बाकी, चुनाव परिणाम के बाद ही तय होगी राजनीतिक हैसियत

Chirag Paswan Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान? जानिए क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक सबकुछ

chat bot
आपका साथी