कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, फिर मिले एक दर्जन मरीज

मुंगेर । जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। शनिवार को एक बा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:04 AM (IST)
कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, फिर मिले एक दर्जन मरीज
कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, फिर मिले एक दर्जन मरीज

मुंगेर । जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। शनिवार को एक बार फिर कोरोना के एक दर्जन नए मरीज मिले। इसके साथ ही जिला में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या तीन हजार 335 हो चुकी है। जबकि एक्टीव मरीजों की संख्या 214 है। जिसमें से कुछ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, तो कुछ मरीज घरों में होम आइसोलेट हैं। अब तक 42 मरीज की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। राहत वाली बात यह है कि अब तक तीन हजार 79 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि, सतर्कता ही बचाव का सबसे बेहतर उपाय है। पर्व त्योहार का सीजन है। इसके बाद भी घर से बाहर जब भी निकलें, तो मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें। वहीं, शारीरिक दूरी का भी अनिवार्य रूप से पालन करें।

chat bot
आपका साथी