दिलीप बने को-ऑपरेटिव बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष

मुंगेर। सोमवार को को-ऑपरेटिव बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन यूनिट मुंगेर की आमसभा का आयोजन बै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Dec 2017 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Dec 2017 09:55 PM (IST)
दिलीप बने को-ऑपरेटिव बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष
दिलीप बने को-ऑपरेटिव बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष

मुंगेर। सोमवार को को-ऑपरेटिव बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन यूनिट मुंगेर की आमसभा का आयोजन बैंक परिसर में किया गया । बैठक की अध्यक्षता दिलीप कुमार मिश्रा ने की । आमसभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने बैंक की स्थिति, संगठन के कार्यालय पर विगत वर्षों की रूप रेखा का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। तभी श्रमिकों के अधिकारों का संरक्षण हो सकता है। बैठक में मकसूद अंसारी, नवेन्द्र कुमार, हरिशंकर सुमन, बालगो¨वद पंडित, स्वाती कुमारी, प्रभाकर ¨सह सहित अन्य सदस्यों ने अपनी बात को मजबूती से रखा। मौके पर द्वितीय सत्र के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें विपीन कुमार, सत्यानंद सत्य, प्रभात कुमार निराला को संरक्षक मंडल, अध्यक्ष प्रभाकर ¨सह, उपाध्यक्ष नारवेंद्र कुमार, सचिव हरिशंकर सुमन, सहायक सचिव बाल गो¨वद पंडित, कोषाध्यक्ष मुरारी महतों को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। इसके अलावे कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में स्वाती कुमारी, पंकज कुमार, मुनिश उद्दीन, नुपुर, साधु शरण और विवेकानंद राय को चुना गया।

chat bot
आपका साथी