अबकी बार हेड सर बने डीएम, शिक्षकों की हाजिरी ली, कई मिले गैर हाजिर

संवाद सहयोगी तारापुर (मुंगेर) जिलाधिकारी नवीन कुमार कभी स्टूडेंट तो कभी गुरुजी बनकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 07:56 PM (IST)
अबकी बार हेड सर बने डीएम, शिक्षकों की हाजिरी ली, कई मिले गैर हाजिर
अबकी बार हेड सर बने डीएम, शिक्षकों की हाजिरी ली, कई मिले गैर हाजिर

संवाद सहयोगी, तारापुर (मुंगेर) : जिलाधिकारी नवीन कुमार कभी स्टूडेंट तो कभी गुरुजी बनकर बच्चों से रूबरू हो रहे हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी हेड मास्टर के रूप में नजर आए। तारापुर पहुंचे जिलाधिकारी ने आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय व आदर्श मध्य विद्यायल का औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका को लेकर शिक्षकों की हजारी लगाई। कई शिक्षक गैर हाजिर मिले। डीएम ने शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी से जवाब मांगा।

डीएम का यह पहल देखकर बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी खुश हुए। शिक्षकों के माथे पर पसीना आ गया। दरअसल, छात्रों को स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, शिक्षक समय पर स्कूल आए, कक्षा का बेहतर संचालन हो, इसको लेकर डीएम नवीन कुमार काफी सख्त दिख रहे हैं। वह लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दें रहे। आदर्श मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन के रजिस्ट्रर की भी जांच की और कई दिशा-निर्देश दिए।

योजनाओं से हुए रूबरू, लापरवाही देख भड़क गए स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी अन्य पदाधिकारियों के साथ रामपुर विषय पंचायत पहुंचे। विषय गांव स्थित महादलित टोले में घर-घर घूमकर नल-जल, आवास योजना, पक्की नली-गली सहित योजनाओं से रूबरू हुए। नल-जल योजना में पीएचईडी विभाग की लापरवाही दिखी। पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभिरंजन कुमार, एसडीओ धर्मपाल व कनीय अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने साथ चल रहे संबंधित पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश दिए। काम में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के लिए रहें तैयार रहने की बात कही। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार, पीजीआरओ रामजन्म पासवान, अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा. बीएन सिंह, सीओ वंदना कुमारी, बीडीओ संजय कुमार, बीपीआरओ गौतम भारती, कृषि पदाधिकारी अमरेंद्र बहादुर सिंह, सहकारिता पदाधिकारी भोला दास सहित कई विभाग के पदाधिकारि थे।

chat bot
आपका साथी