बैंक खाता खुलवाने में परेशानी

मुंगेर। सरकार द्वारा लाभुकों को सहायता राशि के सीधे बैंक खाते में डालने की घोषणा के

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 10:07 PM (IST)
बैंक खाता खुलवाने में परेशानी

मुंगेर। सरकार द्वारा लाभुकों को सहायता राशि के सीधे बैंक खाते में डालने की घोषणा के बाद विद्यालय में अध्ययन कर रहे बच्चों को खाता खोलवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक द्वारा खाता खोलने में आवासीय तथा पहचान पत्र की मांग किए जाने के कारण स्कूली बच्चों को अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते देखा जा रहा है। अव्यस्क बच्चों को आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कागजात जाम करते देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि आवासीय प्रमाण पत्र की जरूरत नही होनी चाहिए क्योंकि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का सत्यापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा किया जाता है। लेकिन बैंकों द्वारा आवासीय की मांग किये जाने के कारण बच्चों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि बच्चे विद्यालय के बाद कड़ी धूप में आवासीय बनवाने के लिए परेशान रहते हैं। बरियारपुर की अनुप्रिया कुमारी ने बताया कि जब वे स्थानीय सीएसपी में खाता खोलवाने के लिए गई तो उनसे आवासीय प्रमाणपत्र मांगा गया। इसी कारण इस तेज धूप में मुझे प्रखंड कार्यालय आना पड़ा।

chat bot
आपका साथी