माडल अस्पताल का सात माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं

सात माह बाद निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू कैसे पूरा होगा मांडल अस्पताल का सपना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 11:20 PM (IST)
माडल अस्पताल का सात माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं
माडल अस्पताल का सात माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं

माडल अस्पताल का सात माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं

संवाद सहयोगी, मुंगेर : सदर अस्पताल में माडल अस्पताल का शिलान्यास 23 जनवरी 2021 को किया गया था। इसके बाद सदर अस्पताल के पुराने भवनों को तोड़ने का काम शुरू हुआ, पर सात माह बाद ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। अबतक माडल अस्पताल के निर्माण में एक ईंट भी नही जोड़ी गई है। सदर अस्पताल में माडल अस्पताल के नींव का कार्य अबतक शुभारंभ नही हो पाया है। ऐसे में निर्धारित समय में माडल अस्पताल का निर्माण होना संभव नहीं दिख रहा है। सदर अस्पताल में अब तक कार्य एजेंसी ने माडल अस्पताल के लिए चिन्हित किए गए पुराने भवनों को तोड़ने का कार्य करीब-करीब पूरा कर लिया है। संबंधित एजेंसी द्वारा जारी कार्य की गति से समझा जा सकता है कि पुराने भवनों को तोड़ने में सात माह का समय लगा दिया गया। ऐसे में 100 बेड का मांडल अस्पताल के निर्माण में कितना समय लग सकता है। पूर्व के भवन को टूट जाने से आम मरीजों के साथ अस्पताल के कर्मचारियों को भी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। एक कमरे में तीन -तीन विभाग को शिफ्ट किया गया है। दरअसल, सदर अस्पताल में 100 बेड के मांडल अस्पताल के निर्माण पर 32.25 करोड़ रुपये खर्च होना है। नए अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी बीएमएसआईसीएल एजेंसी को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी