टॉप टेन अपराधियों की सूची होगी तैयार : थानाध्यक्ष

By Edited By: Publish:Wed, 11 Jul 2012 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2012 09:41 PM (IST)
टॉप टेन अपराधियों की सूची होगी तैयार : थानाध्यक्ष

जमालपुर (मुंगेर), निज संवाददाता : आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष राजेश शरण ने कहा कि संचार तंत्र को मजबूत कर क्राइम कंट्रोल करने का प्रयास किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बुधवार को थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों को वाकी-टाकी के प्रयोग की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आदर्श थाना क्षेत्र के सभी ओपी एवं फांड़ी के अलावे थाना के कंट्रोल रूम, गश्ती वाकी-टाकी से सीधा जोड़ा जाएगा। इससे पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत होगा। इससे शहर में घटने वाली आपराधिक घटनाओं की जानकारी भी तुरंत थाना को मिल जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस-पब्लिक समन्वय को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद टाप-10 अपराधियों की सूची बना कर अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिसिया कार्रवाई आरंभ की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी