अब भागलपुर से राजेंद्रनगर तक चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस

मुंगेर। भागलपुर से पटना तक का सफर चार घंटे में पूरा करने का सपना सच होने वाला है। जी हां, भागलपुर से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 01:01 AM (IST)
अब भागलपुर से राजेंद्रनगर तक चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस
अब भागलपुर से राजेंद्रनगर तक चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस

मुंगेर। भागलपुर से पटना तक का सफर चार घंटे में पूरा करने का सपना सच होने वाला है। जी हां, भागलपुर से राजेंद्रनगर टर्मिनल तक जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। जन शताब्दी एक्सप्रेस पर सवार होकर लोग चार घंटे में पटना पहुंच जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने भागलपुर-राजेंद्रनगर टर्मिनल के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन पर अपनी सहमति दे दी है। सबकुछ ठीक रहा, तो अक्टूबर माह से ट्रेन के समय सारिणी में होने वाले बदलाव में जनशताब्दी एक्सप्रेस को शामिल किया जाएगा। जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर मालदा रेल मंडल की ओर से भी रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर रेलवे बोर्ड ने अपनी सहमति दे दी है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह दानापुर इंटरसिटी के बाद भागलपुर से रवाना होगी और राजेंद्रनगर टर्मिनल से दिन के दो बजे भागलपुर के लिए वापस होगी। 220 किलोमीटर का सफर जनशताब्दी चार घंटे में पूरी करेगी। एक स्थानीय रेल अधिकारी को इस बारे में बोर्ड के एक अधिकारी ने फोन पर इसकी सूचना दी है।

- भागलपुर से राजेंद्रनगर के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाने की बात चल रही है। इसके परिचालन पर सहमति भी बन गई है। एक अक्टूबर से बदले जाने वाली समय सारिणी में इसे शामिल किया जाएगा। इसके बाद परिचालन को लेकर कवायद शुरू की जाएगी।

-रवि महापात्रा, सीपीआरओ, पूर्व रेलवे कोलकाता।

chat bot
आपका साथी