पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर रहेगी नजर

मुंगेर । असरगंज थाना के परिसर में सोमवार कों दीपावाली, काली पूजा व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की ब

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 11:54 PM (IST)
पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर रहेगी नजर

मुंगेर । असरगंज थाना के परिसर में सोमवार कों दीपावाली, काली पूजा व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी पवन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में तारापुर डीएसपी तेजनारायण विश्वास ने कहा कि सभी लोग सछ्वाव व शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाए। साथ ही सभी पूजा समिति के सदस्यों को समय पर प्रतिमा विर्सजन करना है। प्रतिमा विसर्जन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजेगा। दीपावली पर पटाखा सड़क पर जलाना है। किसी को कोई नुकसान न हो । वहीं पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर प्रशासन की कड़ी निगाह रहेगी । कोई भी व्यक्ति यदि शांति व्यवस्था में खलल डालते या किसी प्रकार का विघ्न डालते पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर इंस्पेक्टर कैलाश राम, असरगंज जिला परिषद सदस्य अनिल वैद्य, मुखिया प्रो. दिलीप कुमार रंजन, संजय रजक, संजय यादव, शंभू मंडल, प्रखंड राजद अध्यक्ष विजय पंजियारा, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश ¨बद , सुरेश मांझी, सहित थाना के एसआई मनोज कुमार, अखिलेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी