विभिन्न विद्यालयों में पोशाक राशि का वितरण

मुंगेर। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने एवं विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्र एवं

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 10:59 PM (IST)
विभिन्न विद्यालयों में पोशाक राशि का वितरण

मुंगेर। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने एवं विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर पोशाक राशि एवं छात्राओं के लिए किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि का वितरण गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय मुंगरौड़ा नंबर 2 में किया गया। राशि का वितरण करते हुए प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने कहा कि विद्यालय के वर्ग सप्तम् एवं अष्टम् की छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत कुल 17 छात्राओं को एक सौ पचास रुपये दर से राशि दी गई। वहीं मध्य विद्यालय मुंगरौड़ा नंबर 1 में प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी द्वारा वर्ग प्रथम एवं द्वितीय के छात्रों को चार-चार सौ रुपये की दर से कुल 25 छात्रों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। इधर कन्या प्राथमिक विद्यालय अलीनगर मुंगरौड़ा में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ठाकुर द्वारा वर्ग प्रथम एवं द्वितीय के छात्रों को चार-चार सौ रुपये और वर्ग तृतीय से पंचम तक के छात्रों को पांच-पांच सौ रुपये की दर से राशि दिए गए। मौके पर शिक्षक नंद किशोर तांती, प्रवीण ठाकुर, पंचानंद चौरसिया, प्रणव कुमार पार्थ सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी