सेविकाओं की मासिक बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित

मुंगेर। बाल विकास परियोजना कार्यालय के परिसर में बुधवार को स्मार्ट कार्ड को लेकर सेविकाओं की मासिक ब

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 10:12 PM (IST)
सेविकाओं की मासिक बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित

मुंगेर। बाल विकास परियोजना कार्यालय के परिसर में बुधवार को स्मार्ट कार्ड को लेकर सेविकाओं की मासिक बैठक सीडीपीओ रूपम रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सेविकाओं को बीपीएल परिवार के लोगों का स्मार्ट कार्ड किस प्रकार बनाना है, इस विषय पर ¨बदुवार चर्चा की गई। स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु लाभुकों से तीस रुपये लेना है। ज्यादा रुपया लेने की शिकायत मिलने पर सेविका के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लाभुकों को स्मार्ट कार्ड के लाभ के बारे में बताना है। आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई व सुचारू ढंग से चलाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं सेवायतन की रजनी कुमारी ने सेविकाओं को मासिक धर्म के बारे में बताते हुए कहा कि मासिक धर्म छूआछूत की बीमारी नहीं बल्कि प्रकृति प्रदत्त है। इसे रोग नहीं समझना चाहिए। किशोरियों के मन से इन भ्रांतियों को कैसे दूर किया जाए। इस विषय पर विशेष चर्चा की गई। इस मौके पर जिला कॉर्डिनेटर मौसम कुमारी, सतेंद्र, देवनायक, म¨नद्र ¨सह, खुशबू, सुजाता, नासरिन, रूपा, सविता के अलावा सुपरवाईजर निकिता, स्मृति, शिवानी, सरला, सोनिका कुमारी, कृष्णा भारती मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी