सिविल सर्जन अस्पताल में जाकर रोगियों से करें मुलाकात : आयुक्त

मुंगेर, संवाद सूत्र : सिविल सर्जन अपने-अपने अस्पताल में रोगियों से मुलाकात करेंगे। उक्त निर्देश मंगल

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 09:33 PM (IST)
सिविल सर्जन अस्पताल में जाकर रोगियों से करें मुलाकात : आयुक्त

मुंगेर, संवाद सूत्र : सिविल सर्जन अपने-अपने अस्पताल में रोगियों से मुलाकात करेंगे। उक्त निर्देश मंगलवार को खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय के सिविल सर्जन को बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रोगियों के हित में जो भी योजनाएं चल रही है उसका शत प्रतिशत लाभ मरीजों तक पहुंचे। निजी क्लीनिक की तरह रोगियों का देखरेख किया जाए। समय से उसे भोजन मिले, साथ ही बिस्तर का चादर बदलता रहे। चिकित्सक एवं नर्स संवेदनशीलता के साथ रोगियों के साथ व्यवहार करें। एंबुलेंस, पैथोलॉजी जांच एवं दवा की दिक्कत मरीजों को नहीं होनी चाहिए। चिकित्सक एवं नर्स ड्यूटी के प्रति सक्रिय रहे। लोगों को अनुभव हो कि स्वास्थ्य महकमा में सुधार हुआ है। रोगियों को लगे कि उनका ख्याल रखा जा रहा है।

.........................

अवैध खनन को रोके

मुंगेर, संवाद सूत्र : आयुक्त लियान कुंगा ने मंगलवार को खनन पदाधिकारियों को अवैध खनन को रोकने का निर्देश दिया है।

उन्होंने जानकारी दी कि जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के नेतृत्व में शहर में चल रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने परिवहन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि वह ओवर लोडिंग पर कड़ाई बरतें। इसके लिए अधिकारी टास्क फोर्स का गठित करें।

chat bot
आपका साथी