कोहरे का कमाल, ट्रेनों का बुरा हाल

- 2 से 22 घटा विलंब से चल रही गरीब रथ सहित अन्य फोटो- 21 एमयूएन 26 जमालपुर(मुंगेर) संवाद सूत्र

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 09:27 PM (IST)
कोहरे का कमाल, ट्रेनों का बुरा हाल

- 2 से 22 घटा विलंब से चल रही गरीब रथ सहित अन्य

फोटो- 21 एमयूएन 26

जमालपुर(मुंगेर) संवाद सूत्र : घने कोहरे ने रेल की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। कोहरे के कारण जमालपुर रेलखंड पर चलने वाली अधिकांश ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है। इस कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महानगर की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेन कोहरे के कारण 2 से 22 घटे तक की देरी से चल रही है। ऐसी परिस्थिति में सुबह की ट्रेन शाम में व शाम की ट्रेन रात या सुबह को आ जा रही है।

---------------

बॉक्स

विलंब से आने जाने वाली ट्रेनें

-हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस - 1 घटा

- सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस - 1 घटा

- ब्रह्मपुत्रा मेल - 12 से 15घटा

- हावड़ा गया एक्सप्रेस- 2 घटा

- मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस- आधा घटा

- फरक्का एक्सप्रेस- 10 से 12 घटा

- राची भागलपुर एक्सप्रेस - एक घटा

- विक्रमशीला एक्सप्रेस- 8 से 10 घंटा

- गरीब रथ - 20 से 22 घटा

- डीएमयू- डेढ़ घटा

---------------

बॉक्स

अलाव की माग

जमालपुर- शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला व नप प्रशासन से चौंक चौड़ाहे पर अलाव जलवाने की माग की। वार्ड पार्षद मो. जुम्मन, समाजिक कार्यकर्ता रिंकू सिंह, भाजपा नेता मो. मुकीम, किस्टू सिंह, व्यवसाई मो. सिराज, इंटरनेट संचालक प्रीतम कुमार आदि ने कहा कि अलाव के अभाव में गरीबों का जीना मुहाल हो गया है।

chat bot
आपका साथी