जिले के लघु उद्योग व वेंडर को बढ़ावा देगी रेलवे : अनिमेष

जमालपुर (मुंगेर) संवाद सहयोगी : लौह नगरी में पहली बार मुख्य कारखाना अनिमेष कुमार की पहल पर राष्ट्

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 08:41 PM (IST)
जिले के लघु उद्योग व वेंडर को बढ़ावा देगी रेलवे : अनिमेष

जमालपुर (मुंगेर) संवाद सहयोगी : लौह नगरी में पहली बार मुख्य कारखाना अनिमेष कुमार की पहल पर राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय वेंडर विकास सह औद्योगिक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार से शुरू हुआ। जिसमें बिहार की बड़ी कम्पनियों के अलावा छोटे मोटे उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने हिस्सा लिया।

दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि सीडब्ल्यूएम अनिमेष कुमार सिन्हा सहित पटना के डारेक्टर प्रदीप कुमार, जिला महाप्रबंधक उद्योग केंद्र के सत्येंद्र कुमार, एसपी वर्मा, एमएम सिन्हा, चिनमोल मल्लिक आदि ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा जिस तरह कारखाना अपने हुनरमंद कारीगरी के बल में देश विदेश में पहचान बनाई है, उसी प्रकार अब रेल कारखाना आस-पास के छोटे-मोटे सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को कारखाना से जोड़ उन्हें रोजगार प्रदान कराएगी। इसके लिए उद्यमों को अपनी गुणवता को बेहतर बनाना होगा।

वहीं पटना से आए डारेक्टर प्रदीप कुमार ने कहा है कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन में अपनी सहभागिता दे अपने व्यक्तित्व का परिचय दिया और सरकार के निर्धारित कार्यक्रमों को जमीनी रूप मिले इसके लिए जो पहल जमालपुर से करने के दिशा में पहल किया है। उससे एमएसएमसी उद्देश्यों को बढ़ावा मिला है। इधर जिला उद्योग के महाप्रबंधक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि जिले के लिए यह गौरव की बात है। यहा दो-दो बड़ी ऐसी कम्पनी है। जिसकी पहचान देश ही नहीं विदेशों में भी है।

इसके बाद डिप्टी सीएमएम कवि प्रकाश, एमएम सिन्हा तथा एनटीपीसी के चिन्मय मल्लिक ने भी बारी-बारी से सूक्ष्म उद्योग को कैसे बढ़ावा मिले इसकी जानकारी दी।

इस मौके पर रेल अधिकारी सीपीशर्मा, यूके सिंह, ए हाजरा, अमोल कुमार सिंह, जीपी सिन्हा के अलावा आस-पास के दर्जनों लघु उद्यमी मौजूद थे।

-------------

बॉक्स

प्रर्दशनी में आकर्षण रहा रेलवे का स्टोल

जमालपुर- भारत सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीआई में लगाए गए प्रदर्शनी में रेल कारखाना व दीपक इंजीनियरिंग का स्टॉल काफ आकर्षक रहा। जिससे देख पटना के डायरेक्टर एनटीपीसी के अधिकारियों ने जमकर सराहा। इधर प्रदर्शनी में कुल बड़े व छोटे कंपनी के 40 स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें रेल कारखाना, आईटीसी, एनटीपीसी, बीएसएनएल, एचपीसीएल सहित जिले के कई इंजीनियरिंग वर्क शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी