आरटीपीएस में लंबित नहीं है मामला

तारापुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : अंचल कार्यालय के आरटीपीएस से जुड़े सभी आवेदन का निष्पादन कर दिया गया ह

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 09:51 PM (IST)
आरटीपीएस में लंबित नहीं है मामला

तारापुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : अंचल कार्यालय के आरटीपीएस से जुड़े सभी आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है। आन लाइन प्राप्त हुए आवेदनों का भी निष्पादन कर दिया गया है। सीओ रामकिशोर पंजियार ने बताया कि 27 अक्टूबर तक प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है। आय, आवासीय, जाति प्रमाणपत्र सहित किसी भी मामले का एक भी आवेदन लंबित नहीं है।

-------------------

रविवार को होगी शांति समिति की बैठक

तारापुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : मुहर्रम के त्यौहार को शाति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रविवार को तारापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। थानाध्यक्ष शशिकात सिन्हा ने बताया कि बैठक में ताजिया एवं इससे जुड़े अखाड़े के लोगों एवं अनुमंडल स्तरीय शाति समिति के सदस्यों व गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ नवीन कुमार करेंगे। एसडीपीओ राजवंश सिंह, पुलिस इन्स्पेक्टर कैलाश राम सहित सभी प्रखंड एवं अंचल के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

------------------

मासिक बैठक आयोजित

तारापुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड लोक शिक्षा समिति के तत्वाधान में वरीय प्रेरक एवं प्रेरकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अशोक कुमार ने की। मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना कार्यक्रम के तहत बीईओ दिनेश प्रसाद की अध्यक्षता में टोलासेवकों, तालीमीमरकज एवं शिक्षा स्वयंसेवक की मासिक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में प्रखंड में संचालित सभी प्रकार के साक्षरता केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा किया गया तथा ससमय साक्षरता केन्द्र संचालन एवं अनुश्रवण करने की बात कही गई। साक्षरताकर्मियों द्वारा बनाए गए स्वयं सहायता समूह सूची सौंपने के निर्देश भी दिए गए। प्रत्येक पंचायत में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंकों में खोले गये पासबुक का संख्यात्मक विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में केआरपी सुलोचना कुमारी, चंद्रशेखर आजाद, प्रदीप कुशवाहा, कृष्णानंद, नागेश्वर ठाकुर, शालिग्राम यादव, रामप्रवेश, प्रतिभा देवी, वीणा देवी, उमा कुमारी, रंजू कुमारी, रानी रजक, सबीहा प्रवीन, इन्दुबाला कुमारी, सरिता कुमारी, अशोक कुमार दास, साजन कुमार, कैलाश चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी