मां काली के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुंगेर, संवाद सहयोगी: बुधवार की मध्य रात्रि में हुई मां काली की पूजा के बाद गुरुवार को नगर के विभिन्

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 08:38 PM (IST)
मां काली के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुंगेर, संवाद सहयोगी: बुधवार की मध्य रात्रि में हुई मां काली की पूजा के बाद गुरुवार को नगर के विभिन्न काली मंदिरों में मां काली का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर देर रात तक काली मंदिर में महिला, पुरूष, बुजुर्ग व बच्चों के आने-जाने का सिलसिला बना रहा। इस मौके पर मंदिर की भव्य व आकर्षक साज-सज्जा भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। लल्लू पोखर की बड़ी काली मंदिर से मां काली की प्रतिमा शुक्रवार को देर शाम विसर्जन के लिए मंदिर से उठी। गुलजार पोखर में पौराणिक कथाओं पर आधारित प्रतिमा भी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बिंदु बना रहा। गांधी चौक क्षेत्र में तीन जगहों पर बनी बम काली प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बिंदू बनी रही। इसके अतिरिक्त तीन नंबर गुमटी पर ,मोगल बाजार बासुदेवपुर, नयागांव, लाल दरवाजा कौड़ा मैदान, मंसरी तल्ले, शादीपुर, पुरानी गंज, फौजदारी बाजार, कासिम बाजार, महद्दीपुर, विन्दवारा शर्मा टोली अंबे नगर, हसनगंज आदि जगहों पर स्थापित काली प्रतिमा को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

chat bot
आपका साथी