त्योहार के मौसम में ट्रेन की धीमी रफ्तार ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

जमालपुर (मुंगेर) संवाद सहयोगी : बीते एक पखवारे से जमालपुर भागलपुर किउल रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनो

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 08:21 PM (IST)
त्योहार के मौसम में ट्रेन की धीमी रफ्तार ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

जमालपुर (मुंगेर) संवाद सहयोगी : बीते एक पखवारे से जमालपुर भागलपुर किउल रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनों की धीमी रफ्तार ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। रेलखंड पर अधिकांश ट्रेनें एक से दो घंटे विलंब से चल रही है। त्योहार के मौसम में ट्रेनों के विलंब से परिचालन के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रेलयात्री सुनैना देवी, प्रवीण कुमार, सुधांशु राज, पार्वती देवी, पारो देवी, राहुल शर्मा, अनिकेत कुमार, नकूल कुमार आदि ने कहा कि ट्रेनों के विलंब से परिचालन के कारण जहां हम समय पर गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाते हैं वहीं, कई बार घंटों प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। इधर, स्टेशन प्रबंधक मो. नसीमउद्दीन ने ट्रेनों के विलंब से परिचालन के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी पर खेद जताते हुए कहा कि शीघ्र ही ट्रेनों के परिचालन को नियमित करा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी