आपसी विवाद में मारी गाली, युवक की मौत

By Edited By: Publish:Mon, 22 Sep 2014 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 10:55 PM (IST)
आपसी विवाद में मारी गाली, युवक की मौत

मुंगेर, जागरण संवाददाता

नयारामनगर थानाक्षेत्र के बाग नौलखा गांव में आपसी विवाद में सुदर्शन यादव ने स्थानीय निरंजन यादव को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। वहीं मृतक भाई राकेश कुमार के फर्द बयान पर स्थानीय सुदर्शन यादव, हेरु दियारा निवासी शंकर पासवान और दो अज्ञात पर एफाआईआर दर्ज कराया है। पुलिस क ो दिए बयान में राकेश कुमार ने कहा है कि 20 सितंबर हो सुदर्शन और मेरे भाई में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। सोमवार की सुबह अचानक सुदर्शन, शंकर और दो अन्य लोग घर पर आकर भाई को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

chat bot
आपका साथी