नक्सली का डटकर मुकाबला करेंगे ग्रामीण, पुलिस को देंगे सूचना

By Edited By: Publish:Wed, 13 Aug 2014 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 13 Aug 2014 09:34 PM (IST)
नक्सली का डटकर मुकाबला करेंगे ग्रामीण, पुलिस को देंगे सूचना

बरियारपुर (मुंगेर), संवाद सूत्र : नक्सलियों द्वारा 12 लोगों को जान से मारने की धमकी देने के बाद अब गंगा दियारा के लोगों ने नक्सलियों से दो-दो हाथ करने का मन बना लिया है। हरिणमार पंचायत के रैता लक्ष्मीपुर अठसैया सहित कई गांवों के लोगों ने मुखिया पति सूर्यदेवन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक कर नक्सलियों से डरने की बजाय उससे मुकाबला करने का निर्णय लिया है। बैठक में भगवान सिंह, चतुरी सिंह, कैलाश सिंह, प्रमोद सिंह, प्रवीण, रामविलास निषाद सहित कई लोग थे। बैठक में सभी ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि किसी भी परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए वे लोग तैयार रहेंगे। अकेले कहीं भी नहीं जाएंगे। जिससे नक्सलियों को मौका मिल सके। नक्सलियों से मुकाबला के लिए 15 अगस्त को नई कमेटी बनाने के लिए बैठक करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में शामिल लोगों का कहना था कि डर कर जीने से अच्छा है कि उनका मुकाबला किया जाए और प्रशासन से संपर्क बना कर रखा जाए। इन लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था के बाद भी हम लोग अपनी सुरक्षा खुद करेंगे। लोगों का कहना था कि प्रशासन इच्छुक लोगों को लाइसेंसी हथियार मुहैया कराएं। जिससे नक्सलियों के मंसूबे को वे लोग ध्वस्त कर सके। विदित हो कि तीन दिन पहले नक्सलियों ने हरिणमार दियारा के 12 लोगों को चिट्ठी भेज कर नक्सलियों से लूटे गए हथियार को वापस करने की धमकी दी थी। पूर्व सरपंच सूर्यदेवन सिंह, रामविलास निषाद सहित 12 लोगों को जमुई के पते से नक्सली संगठन द्वारा पत्र भेजा गया था। पत्र में लाल स्याही से लाल सलाम एवं निवेदन नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

chat bot
आपका साथी