रेल व मजदूर हित में अधिकारी करें काम : अनिमेष

By Edited By: Publish:Sat, 19 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jul 2014 01:00 AM (IST)
रेल व मजदूर हित में अधिकारी करें काम : अनिमेष

जमालपुर (मुंगेर), संवाद सहयोगी : कारखाना के पांच शॉप के कर्मचारियों के समस्या निदान हेतु टीटीएस शॉप में गुरुवार को कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में आधे दर्जन मामलों का आन द स्पाट निपटारा किया गया।

शिकायत निवारण शिविर की शुरूआत में रेलकर्मी जालेश्वर यादव, उमेश प्रसाद, वरूण कुमार चक्रवर्ती आदि ने निलंबन मुक्त करने, रेल क्वार्टर को कर्मियों को सुपुर्द करने तथा पानी की समस्या दूर करने को लेकर सीडब्ल्यूएम के समक्ष गुहार लगाई। इसके अलावे कर्मी दिलीप कुमार झा, निरंजन मिश्र, जयप्रकाश शर्मा व अन्य कर्मचारियों ने क्वार्टर का छत, दीवार, फर्श, नाला, सफाई, शौचालय, नल की समस्या को रखा। सभी समस्याओं को सुन सीडब्ल्यूएम श्री सिन्हा ने कहा कि बार-बार शिविर में कर्मचारियों के एक ही तरह के मामले अगर दुबारा मिला है तो संबंधित अधिकारी के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठता है। शिकायतों के त्वरित निष्पादन नहीं होने से कर्मचारियों का विश्वास प्रशासनिक अधिकारियों पर से उठने लगता है। इसलिए रेल व मजदूर हित को देखते हुए कर्मचारियों की समस्या का निदान सर्वोपरि है। तभी रेल विकास करेगा। शिविर का संचालन डब्ल्यूपीओ मदन मोहन प्रसाद ने किया। इस मौके पर डिप्टी एके सिंह, ए हाजरा, एके हलदर, एपीओ सुनील मरांडी, उपेन्द्र कुमार, एसएसई वीएन झा, जनार्दन सिंह, लाल साहब सहित यूनियन नेता धर्मेन्द्र कुमार यादव व ओमप्रकाश साह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी