सांप्रदायिकता के नाम पर नौटंकी कर रहे नीतीश : लालू

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 07:33 PM (IST)
सांप्रदायिकता के नाम पर नौटंकी कर रहे नीतीश : लालू

मुंगेर, संवाद सूत्र : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को सदर प्रखंड के चरवाहा विद्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा। मुंगेर राजद प्रत्याशी प्रगति मेहता के पक्ष में की गई सभा में लालू ने कहा कि उन्होंने आडवाणी के रथ को बिहार में रोक दिया, अब मोदी के रथ को भी रोकेंगे। कहा, नीतीश 17 साल से भाजपा-आरएसएस की गोद में खेल रहे थे और आज सांप्रदायिकता के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं। राज्य में अफसरशाही और कमीशनखोरी का बोलबाला है। पटना में हक की लड़ाई लड़ने वाले शिक्षकों पर लाठियां बरसाई गई। गरीब जनता को दर-दर भटकना पड़ रहा है। नीतीश सरकार को सभी मोर्चो पर उन्होंने विफल बताया। लालू ने भाजपा पीएम पद के उम्मीदवार नमो पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात दंगा का पाप धोने वे काशी गए हैं। उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोकने के कारण ही उन्हें साजिश के तहत जेल भेजा गया। लालू ने कहा कि राज्य में भाजपा-जदयू का खाता नहीं खुलेगा। मौके पर लालू ने पार्टी प्रत्याशी प्रगति मेहता के पक्ष में अपील भी की। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. एजाज अली ने भाजपा को खतरा बताया।

chat bot
आपका साथी