मुंगेर पुलिस ने बंगाल में पकड़ीं नौ मिनीगन फैक्ट्रियां

By Edited By: Publish:Tue, 08 Apr 2014 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 08 Apr 2014 10:20 PM (IST)
मुंगेर पुलिस ने बंगाल में पकड़ीं नौ मिनीगन फैक्ट्रियां

मुंगेर, जागरण संवाददाता : मुंगेर में यूपी के हथियार तस्कर प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर एसटीएफ और मुंगेर पुलिस की विशेष टीम ने बंगाल में छापेमारी कर वहां नौ मिनीगन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया। यह छापेमारी हावड़ा जिला अंतर्गत बौरियार थाना क्षेत्र के पोरपई खास गांव में स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई। इस दौरान अवैध हथियारों का निर्माण कर रहे स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी केलाबाड़ी निवासी मु. अख्तर रसूल और मु. अफरोज आलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर से 7.65 एमएम के 124 पिस्टल, 67 अतिरिक्त पिस्टल मैगजीन, एक लाख रुपये नगद, नौ ड्रिल मशीनें, नौ बेस मशीनें, नौ ग्राइडिंग मशीनें सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि पांच अप्रैल को एसटीएफ और सफियाबाद ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान यूपी के मुरादाबाद निवासी प्रदीप सिंह को तीन रिवाल्वर, दो पिस्टल व दो अतिरिक्त पिस्टल मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान प्रदीप ने बताया था कि अवैध हथियार की खरीद हावड़ा से की गई थी। इसके बाद एसटीएफ के एसआइ विकास कुमार, रंगदारी सेल प्रभारी पुअनि दीपक कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ के वैद्यनाथ कुमार, संतोष कुमार, प्रेम प्रकाश, अश्मीर कुमार की टीम गठित की गई। टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने प्रदीप सिंह के बताए ठिकाने पर मजदूर बन कर लगातार चार दिनों तक रेकी की। सारी सूचनाएं एकत्रित करने के बाद हावड़ा पुलिस के सहयोग से छापामारी कर अंडर ग्राउंड में संचालित होने वाली सभी नौ मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर लिया। एसपी ने कहा कि टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को दो-दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है। वहीं, डीजीपी ने भी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी